Wednesday, 31 July 2024

Reading Month Activity 2024

पी. एम. श्री केन्द्रीय विद्यालय  मुरादनगर

पुस्तकालय

पठन दिवस- पठन माह 2024

रिपोर्ट



 ग्रीष्मावकाश के उपरांत जुलाई माह में पठन दिवस व पठन माह का आयोजन किया गया जिसका प्रारंभ 1 जुलाई को विद्यार्थियों व शिक्षकों के द्वारा प्रात: कालीन सभा में शपथ लेकर हुआ। इसके बाद माह भर होने वाली गतिविधियों की रूपरेखा तैयार की गयी। यह पठन माह दिनांक 31st जुलाई तक चला। इसके अंतर्गत पूरे माह विभिन्न गतिविधिया की गयी। पठन माह में 1 जुलाई को शपथ दिवस, 5 जुलाई से 8 जुलाई तक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजित की गयी जिसमें विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न विषयो पर निबंध लेखन किया गया। 9 से 12 जुलाई तक पुस्तक समीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों द्वारा उनके द्वारा अधय्यन की हुई पुस्तकों की समीक्षा की गयी। 15 से 18 जुलाई तक ड्राइंग एंड पेंटिंग प्रतियोगिता पुस्तकालय, पुस्तक, पत्रिका एवं पठन के विषय पर आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्साह से पुस्तक के आवरण एवं पुस्तक की कहानी, पुस्तकालय और पठन की ड्राइंग एंव पेंटिंग बनाई। 19 से 20 जुलाई तक विद्यार्थियों के द्वारा स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता पुस्तकालय और पठन के विषय पर आयोजित की गयी। 22 से 24 जुलाई तक विद्यार्थियों ने कहानी घंटा के अंतर्गत कहो कहानी - सुनो कहानी पठन में भाग लिया जोकि काफी रोचक रहा। इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों मे कल्पनाशीलता, रचनात्मकता व आत्मविश्वास के गुणो का प्रादुभार्व होता है । 25 से 26 जुलाई तक विद्यार्थियों के लिए पुस्तकालय मे Quiz का आयोजन किया गया जिसमे विद्यार्थियों के द्वारा बहुत उत्सापूर्वक भाग लिया गया । इसी क्रम मे 27 जुलाई को पठन माह के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों में विद्यार्थियों के द्वारा बनाई गई रचनात्मक कृतियां की प्रदर्शनी का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य श्री मनोज कुमार जी के द्वारा किया गया । प्राचार्य जी द्वारा विद्यार्थियों को माह में एक पुस्तक अवश्य पढ़ने के लिए प्रेरित किया गया । पठन दिवस से लेकर पठन माह तक के समस्त क्रियाकलाप उपलब्धि पूर्ण रहे और विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने पूर्ण मनोयोग से अपना सहयोग प्रदान किया ।


पठन दिवस शपथ





निबंध लेखन प्रतियोगिता







पुस्तक समीक्षा






पोस्टर & पेंटिंग प्रतियोगिता








स्लोगन लेखन











कहानी घंटा

















Quiz












































पठन रचनात्मक एवं कलात्मक गतिविधि प्रदर्शिनी