Saturday, 31 August 2024

LIBRARY AUGUST MONTH ACTIVITY 2024

 

पी. एम. श्री केन्द्रीय विद्यालय  मुरादनगर

पुस्तकालय

पुस्तक ऑफ दी माह, स्वतंत्रता दिवस एवं  राष्ट्रीय खेल दिवस माह 2024

रिपोर्ट

अगस्त माह में पुस्तक ऑफ दी माह ,स्वतंत्रता दिवस एवं  राष्ट्रीय खेल दिवस माह का आयोजन किया गया जिसका प्रारंभ 1 अगस्त को विद्यार्थियों व शिक्षक के द्वारा माह भर होने वाली गतिविधियों की रूपरेखा तैयार की गयी। यह माह दिनांक 31st अगस्त तक चला। इसके अंतर्गत पूरे माह विभिन्न गतिविधिया की गयी।

 माह में 1 अगस्त से 12 अगस्त तक पुस्तक ऑफ दी माह मे  RICH DAD POOR DAD, SHAHEED BHAGAT SINGH, SHERLOCK HOLMES & BHARTIYA OLYMPIC VEER  चार पुस्तक के बारे मे विद्यार्थियों को बताया गया तथा उनके द्वारा अधय्यन की हुई पुस्तकों की समीक्षा की गयी |

13 अगस्त से 20 अगस्त तक लेखन प्रतियोगिता का आयोजित की गयी जिसमें विद्यार्थियों द्वारा स्वतंत्रता दिवस एवं  राष्ट्रीय खेल दिवस विषयो पर लेखन किया गया। जिसमे विद्यार्थियों विभिन्न खेलो के खिलाड़ियो एवं विभिन्न स्वतंत्रता  सेनानियो के बारे मे आर्टिक्ल लेखन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों  मे कल्पनाशीलता, रचनात्मकता व आत्मविश्वास के गुणो का प्रादुभार्व होता है ।

 21 से 29 अगस्त तक विद्यार्थियों के लिए पुस्तकालय मे  Quiz का आयोजन किया गया जिसमे विद्यार्थियों के द्वारा बहुत उत्सापूर्वक भाग लिया गया । इसी क्रम मे  31 अगस्त को विभिन्न गतिविधियों में विद्यार्थियों के द्वारा बनाई गई रचनात्मक कृतियां की प्रदर्शनी का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाध्यापिका जी के द्वारा किया गया । प्रधानाध्यापिका जी द्वारा विद्यार्थियों को  माह में एक पुस्तक अवश्य पढ़ने के लिए प्रेरित किया गया ।

 

 

 

 

पुस्तक ऑफ दी माह

 

रॉबर्ट टी. कियोसाकी द्वारा रिच डैड पुअर डैड

तीन वाक्यों में पुस्तक

1.   रिच डैड पुअर डैड रॉबर्ट कियोसाकी और उसके दो पिताओं - उसके असली पिता (गरीब पिता) और उसके सबसे अच्छे दोस्त के पिता (अमीर पिता) - के बारे में है और यह भी बताती है कि किस तरह दोनों व्यक्तियों ने धन और निवेश के बारे में उसके विचारों को आकार दिया।

2.   अमीर बनने के लिए आपको उच्च आय अर्जित करने की आवश्यकता नहीं है।

3.   अमीर लोग पैसे से काम करवाते हैं 

पाँच बड़े विचार

1.   गरीब और मध्यम वर्ग के लोग पैसे के लिए काम करते हैं। अमीरों के लिए पैसा काम करता है।

2.   महत्वपूर्ण यह नहीं है कि आप कितना पैसा कमाते हैं। महत्वपूर्ण यह है कि आप कितना पैसा बचाते हैं।

3.   अमीर लोग संपत्ति अर्जित करते हैं। गरीब और मध्यम वर्ग के लोग देनदारियाँ अर्जित करते हैं जिन्हें वे संपत्ति समझते हैं।

4.   वित्तीय योग्यता यह है कि आप धन अर्जित करने के बाद उसके साथ क्या करते हैं, आप इसे लोगों से कैसे छीनने से रोकते हैं, इसे अधिक समय तक कैसे रखते हैं, तथा आप धन को अपने लिए कड़ी मेहनत करने के लिए कैसे तैयार करते हैं।

5.       हम सभी के पास सबसे शक्तिशाली सम्पत्ति हमारा मन है।

 

शहीद भगत सिंह के 10 अनमोल विचार 

Bhagat Singh भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के सबसे महत्वपूर्ण क्रांतिकारियों में से एक शहीद भगत सिंह की आज 116वीं जयंती मनाई जा रही है। भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 को बंगा, पंजाब-अब पाकिस्तान में हुआ था। उन्होंने बचपन में अंग्रेजों के खिलाफ भारत की आजादी का बिगुल फूंक दिया था। 23 मार्च 1931 को लाहौर की सेंट्रल जेल में मौत की सजा दे दी गई। भगत सिंह बहुत कम उम्र में शहीद हो गए थे। उन्होंने कई युवाओं और नेताओं के लिए देश की आजादी में सहयोग देने के लिए प्रेरित किया। अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई और सभी के लिए एक आदर्श बन गए। भगत सिंह ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान लोगों में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए कई प्रेरक नारे और कोट्स दिए हैं। 'इंकलाब जिंदाबाद', भगत सिंह के सबसे लोकप्रिय नारों में से एक है। आईये जानते हैं भगत सिंह के 10 अनमोल विचार...

Bhagat Singh Quotes (भगत सिंह के 10 अनमोल विचार)

1. आलोचना और स्वतंत्र सोच एक क्रांतिकारी के दो अनिवार्य गुण हैं। - भगत सिंह

2. मैं एक मानव हूँ और जो कुछ भी मानवता को प्रभावित करता है उससे मुझे मतलब है। - भगत सिंह

3. सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजु-ए-कातिल में है। - भगत सिंह

4. इस कदर वाकिफ है मेरी कलम मेरे जज़्बातों से, अगर मैं इश्क़ लिखना भी चाहूँ तो इंकलाब लिखा जाता है। - भगत सिंह

5. जिंदगी तो अपने दम पर ही जी जाती है, दुसरों के कंधे पर तो सिर्फ जनाजे उठाए जाते हैं। - भगत सिंह

6. मेरे जीवन का केवल एक ही लक्ष्य है और वो है देश की आज़ादी. इसके अलावा कोई और लक्ष्य मुझे लुभा नहीं सकता - भगत सिंह

7. जिन्दा रहने की हसरत मेरी भी है, पर मैं कैद रहकर अपना जीवन नहीं बिताना चाहता। - भगत सिंह

8. मरकर भी मेरे दिल से वतन की उल्फत नहीं निकलेगी, मेरी मिट्टी से भी वतन की ही खुशबू आएगी। - भगत सिंह

9. राख का हर एक कण मेरी गर्मी से गतिमान है। मैं एक ऐसा पागल हूं जो जेल में भी आजाद है। - भगत सिंह

10. वे मुझे मार सकते हैं, लेकिन वे मेरे विचारों को नहीं मार सकते। वे मेरे शरीर को कुचल सकते हैं, लेकिन वे मेरी आत्मा को कुचलने में सक्षम नहीं होंगे। - भगत सिंह



















Quiz 



















Monday, 12 August 2024

Librarian's Day

 

पी. एम. श्री केन्द्रीय विद्यालय  मुरादनगर

Librarian's Day 2024


National Librarian’s Day is observed on 12th August every year to commemorate the Birth Anniversary of Padmashri Dr. S. R. Ranganathan, who is also known as the ‘Father of Library Science’ in India.


Friday, 9 August 2024

Book of the Month

 

पी. एम. श्री केन्द्रीय विद्यालय  मुरादनगर

माह की पुस्तक 2024

 पुस्तक सारांश -1

रॉबर्ट टी. कियोसाकी द्वारा रिच डैड पुअर डैड


तीन वाक्यों में पुस्तक

1.   रिच डैड पुअर डैड रॉबर्ट कियोसाकी और उसके दो पिताओं - उसके असली पिता (गरीब पिता) और उसके सबसे अच्छे दोस्त के पिता (अमीर पिता) - के बारे में है और यह भी बताती है कि किस तरह दोनों व्यक्तियों ने धन और निवेश के बारे में उसके विचारों को आकार दिया।

2.   अमीर बनने के लिए आपको उच्च आय अर्जित करने की आवश्यकता नहीं है।

3.   अमीर लोग पैसे से काम करवाते हैं 

पाँच बड़े विचार

1.   गरीब और मध्यम वर्ग के लोग पैसे के लिए काम करते हैं। अमीरों के लिए पैसा काम करता है।

2.   महत्वपूर्ण यह नहीं है कि आप कितना पैसा कमाते हैं। महत्वपूर्ण यह है कि आप कितना पैसा बचाते हैं।

3.   अमीर लोग संपत्ति अर्जित करते हैं। गरीब और मध्यम वर्ग के लोग देनदारियाँ अर्जित करते हैं जिन्हें वे संपत्ति समझते हैं।

4.   वित्तीय योग्यता यह है कि आप धन अर्जित करने के बाद उसके साथ क्या करते हैं, आप इसे लोगों से कैसे छीनने से रोकते हैं, इसे अधिक समय तक कैसे रखते हैं, तथा आप धन को अपने लिए कड़ी मेहनत करने के लिए कैसे तैयार करते हैं।

5.       हम सभी के पास सबसे शक्तिशाली सम्पत्ति हमारा मन है।


 पुस्तक सारांश -2



 शहीद भगत सिंह के 10 अनमोल विचार 

Bhagat Singh भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के सबसे महत्वपूर्ण क्रांतिकारियों में से एक शहीद भगत सिंह की आज 116वीं जयंती मनाई जा रही है। भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 को बंगा, पंजाब-अब पाकिस्तान में हुआ था। उन्होंने बचपन में अंग्रेजों के खिलाफ भारत की आजादी का बिगुल फूंक दिया था। 23 मार्च 1931 को लाहौर की सेंट्रल जेल में मौत की सजा दे दी गई। भगत सिंह बहुत कम उम्र में शहीद हो गए थे। उन्होंने कई युवाओं और नेताओं के लिए देश की आजादी में सहयोग देने के लिए प्रेरित किया। अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई और सभी के लिए एक आदर्श बन गए। भगत सिंह ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान लोगों में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए कई प्रेरक नारे और कोट्स दिए हैं। 'इंकलाब जिंदाबाद', भगत सिंह के सबसे लोकप्रिय नारों में से एक है। आईये जानते हैं भगत सिंह के 10 अनमोल विचार...

Bhagat Singh Quotes (भगत सिंह के 10 अनमोल विचार)

1. आलोचना और स्वतंत्र सोच एक क्रांतिकारी के दो अनिवार्य गुण हैं। - भगत सिंह

2. मैं एक मानव हूँ और जो कुछ भी मानवता को प्रभावित करता है उससे मुझे मतलब है। - भगत सिंह

3. सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजु-ए-कातिल में है। - भगत सिंह

4. इस कदर वाकिफ है मेरी कलम मेरे जज़्बातों से, अगर मैं इश्क़ लिखना भी चाहूँ तो इंकलाब लिखा जाता है। - भगत सिंह

5. जिंदगी तो अपने दम पर ही जी जाती है, दुसरों के कंधे पर तो सिर्फ जनाजे उठाए जाते हैं। - भगत सिंह

6. मेरे जीवन का केवल एक ही लक्ष्य है और वो है देश की आज़ादी. इसके अलावा कोई और लक्ष्य मुझे लुभा नहीं सकता - भगत सिंह

7. जिन्दा रहने की हसरत मेरी भी है, पर मैं कैद रहकर अपना जीवन नहीं बिताना चाहता। - भगत सिंह

8. मरकर भी मेरे दिल से वतन की उल्फत नहीं निकलेगी, मेरी मिट्टी से भी वतन की ही खुशबू आएगी। - भगत सिंह

9. राख का हर एक कण मेरी गर्मी से गतिमान है। मैं एक ऐसा पागल हूं जो जेल में भी आजाद है। - भगत सिंह

10. वे मुझे मार सकते हैं, लेकिन वे मेरे विचारों को नहीं मार सकते। वे मेरे शरीर को कुचल सकते हैं, लेकिन वे मेरी आत्मा को कुचलने में सक्षम नहीं होंगे। - भगत सिंह

        पुस्तक सारांश -3



Sherlock Holmes

Sherlock Holmes, fictional character created by the Scottish writer Arthur Conan Doyle. The prototype for the modern mastermind detective, Holmes first appeared in Conan Doyle’s A Study in Scarlet, published in Beeton’s Christmas Annual of 1887. The first collection of the Holmes’ tales, published as The Adventures of Sherlock Holmes, appeared in 1892. As the world’s first and only “consulting detective,” he pursued criminals throughout Victorian and Edwardian London, the south of England, and continental Europe. Although the fictional detective had been anticipated by Edgar Allan Poe’s C. Auguste Dupin and Émile Gaboriau’s Monsieur Lecoq, Holmes made a singular impact upon the popular imagination and has been the most enduring character of the detective story.

Illustration of Sherlock Holmes and Dr. Watson

Sherlock Holmes (right) explaining to Dr. Watson what he has deduced from a pipe left behind by a visitor; illustration by Sidney Paget for Sir Arthur Conan Doyle's “The Adventure of the Yellow Face,” The Strand Magazine, 1893.(more)

Conan Doyle modeled Holmes’s methods and mannerisms on those of Dr. Joseph Bell, who had been his professor at the University of Edinburgh Medical School. In particular, Holmes’s uncanny ability to gather evidence based upon his honed skills of observation and deductive reasoning paralleled Bell’s method of diagnosing a patient’s disease. Holmes offered some insight into his method, claiming that “When you have excluded the impossible, whatever remains, however improbable, must be the truth.” His detecting abilities become clear, though no less amazing, when explained by his companion, Dr. John H. Watson, who recounts the criminal cases they jointly pursue. Although Holmes rebuffs praise, declaring his abilities to be “elementary,” the oft-quoted phrase “Elementary, my dear Watson,” never actually appears in Conan Doyle’s writings. (See also Sherlock Holmes: Pioneer in Forensic Science.)

Watson’s narrations describe Holmes as a very complex and moody character who, although of strict habit, is considerably untidy. His London abode at 221B, Baker Street, is tended by his housekeeper, Mrs. Hudson. Holmes appears to undergo bouts of mania and depression, the latter of which are accompanied by pipe smoking, violin playing, and cocaine use. Throughout the four novels and 56 short stories featuring Holmes, a number of characters recur, including the bumbling Scotland Yard inspector Lestrade; the group of “street Arabs” known as the Baker Street Irregulars, who are routinely employed by Holmes as informers; his even wiser but less ambitious brother, Mycroft; and, most notably, his formidable opponent, Professor James Moriarty, whom Holmes considers the “Napoleon of crime.”

Claiming that Holmes distracted him “from better things,” Conan Doyle famously in 1893 (“The Final Problem”) attempted to kill him off; during a violent struggle on Switzerland’s Reichenbach Falls, both Holmes and his nemesis, Professor Moriarty, are plunged over the edge of the precipice. Popular outcry against the demise of Holmes was great; men wore black mourning bands, the British royal family was distraught, and more than 20,000 readers cancelled their subscriptions to the popular Strand Magazine, in which Holmes regularly appeared. By popular demand, Conan Doyle resurrected his detective in the story “The Adventure of the Empty House” (1903).

Benedict Cumberbatch and Martin Freeman as Holmes and Watson

The popular BBC television series Sherlock (2010–17) starred Benedict Cumberbatch and Martin Freeman as the iconic detective Sherlock Holmes and his companion, Dr. John Watson, respectively.(more)

 

The Adventures of Sherlock Holmes poster

Promotional poster for The Adventures of Sherlock Holmes (1939), starring Basil Rathbone and Nigel Bruce.(more)

Holmes remained a popular figure into the 21st century. Among the most popular stories in which he is featured are “The Adventure of the Blue Carbuncle” (1892), “The Adventure of the Speckled Band” (1892), “The Adventure of the Six Napoleons” (1904), and the novel The Hound of the Baskervilles (1902). Holmes’s character has been translated to other media as well, and he is widely known on both stage and screen. The earliest actor to have essayed the role is William Gillette (a founding member of the New York Holmes society still known as the Baker Street Irregulars), who gave several popular theatrical portrayals at the turn of the 20th century. Those who appeared as Holmes onscreen include Basil Rathbone, Peter Cushing, Jeremy Brett, Robert Downey, Jr.Benedict Cumberbatch, and Jonny Lee Miller. Ironically, two of the emblems of Holmes, his meerschaum pipe and deerstalker hat, are not original to Conan Doyle’s writings. Gillette introduced the curved meerschaum pipe (it is thought to have been easier on the actor’s jaw during a long performance), and Sidney Paget the deerstalker (or “fore-and-aft”) cap—it was de rigueur for country living—in more than one illustration for The Strand of Holmes at work on his investigations in the country.

In addition to myriad translations of the Holmes adventures throughout the world, a genre of parodies and pastiches has developed based upon the Sherlock Holmes character. The mystery drama television series House (2004–12), starring Hugh Laurie, Omar Epps, and Robert Sean Leonard, was a medical take on Holmes and Watson. Holmes was even played by a dog in the 1990s children’s television show Wishbone (1995–98).


 पुस्तक सारांश -4



https://www.google.co.in/books/edition/Bhartiya_Olympic_Veer_Hindi_Nachiket_Pra/HM-tCwAAQBAJ?hl=en&gbpv=1&dq=talk%20about%20bhartiya%20olympic%20khiladi%20in%20hindi&pg=PT4&printsec=frontcover