Thursday, 19 December 2024

Reading Promotion Week - III

 




Reading Promotion Week - III was a great success, marked by enthusiastic participation and creativity. Thank you to all the students for making this event memorable under the PM SHRI initiative!





Story Telling















































































































Saturday, 14 December 2024

भाषा मेला २०२४


पी. एम. श्री केन्द्रीय विद्यालय  मुरादनगर

 

पुस्तकालय में भारतीय भाषा मेला का आयोजन


 पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आयुधी निर्माणी मुरादनगर में भारतीय भाषा उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। विदयालय के छात्रो ने भारत के प्रत्येक राज्यों की संस्कृति को एक मंच पर प्रस्तुत किया।

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आयुधी निर्माणी मुरादनगर में छात्रो ने पुस्तकालयाध्यक्ष के मार्गदर्शन मे पुस्तकलय मे भाषा मेला का आयोजन किया राजस्थानी, बंगाली, मलयालम, भोजपुरी, हरियाणवी, मध्य प्रदेश, कश्मीरी, गुजराती, पंजाबी, मराठी आदि भाषायों की वेशभूषा, बोली,एवं भोजन के द्वारा प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया विद्यालय के छात्रों एवं छात्रों ने विभिन्न प्रांतो की भाषा बोलकर तथा भोजन के बारे में जानकारी देकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। इस अवसर हिन्दी भाषा इन्सपैक्शन समिति के अध्यक्ष ने फीता कट कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा उन्होंने कहा कि हमें अपने देश की विभिन्न भाषाओं एवं संस्कृतियों का ज्ञान होना चाहिए। प्राचार्य मनोज कुमार जी ने  कहा कि भारत में बोली जाने वाली सभी भाषा प्रेरणादायक है इस अवसर पर उप प्राचार्य स्वीटी जैन, पीजीटी हिंदी सूरज सूत्रकार एवं मुकेश कुमार सिंह पुस्तकालयाध्यक्ष आदि मौजूद रहे