Friday, 26 September 2025

प्रश्नोत्तरी सितम्बर- 2025

 

पी. एम. श्री केन्द्रीय विद्यालय  मुरादनगर

प्रश्नोत्तरी सितम्बर- 2025



क्र.सं.

प्रश्न

उत्तर

1

When is Teachers’ Day celebrated in India each year?

September 5

2

Teachers’ Day is celebrated in honor of whose birthday in India?

Sarvepalli Radhakrishnan

3

In which year was the first Teachers’ Day celebrated in India?

1962

4

Why is Dr. Sarvepalli Radhakrishnan remembered on Teachers’ Day?

He was a great teacher and India’s second President

5

When is World Teachers’ Day celebrated globally?

October 5

6

Who was the first woman teacher in India?

Savitribai Phule

7

What is the traditional Indian gesture to show respect for teachers?

Touching their feet

8

हिंदी दिवस कब मनाया जाता है?

14 सितंबर को

9

हिंदी को भारत की राजभाषा का दर्जा किस वर्ष मिला?

1949 में

10

हिंदी शब्द किस भाषा से लिया गया है?

फारसी.

11

हिंदी को राजभाषा किस अनुच्छेद के तहत घोषित किया गया?

अनुच्छेद 343.

12

विश्व हिंदी दिवस कब मनाया जाता है?

10 जनवरी

13

हिंदी भाषा का जन्म किससे हुआ?

अपभ्रंश से.

14

When was Swachh Bharat Abhiyan started?

2nd Oct 2014

15

What is the tagline of Swachh Bharat?

One Step Towards Cleanliness

16

What is the logo of Swachh Bharat?

Spectacles

17

Which color bin is used for dry waste?

Blue

18

Name the first satellite launched by India.

Aryabhata

19

Who invented the telephone?

Alexander Graham Bell

20

Who invented the X-Ray?

Wilhelm Conrad Röntgen









































 

Tuesday, 23 September 2025

हिन्दी पुस्तक प्रदर्शिनी 2025

 

पी. एम. श्री केन्द्रीय विद्यालय  मुरादनगर

हिन्दी पुस्तक प्रदर्शिनी 2025



पुस्तकालय में हिंदी पुस्तकों की प्रदर्शनी का आयोजन (हिन्दी पखवाड़े के अंतर्गत)

आज दिनाँक 22 सितंबर-2025 को पी॰ एम॰ श्री केंद्रीय विद्यालय मुरादनगर में हिंदी पखवाड़े की गतिविधियों के अंतर्गत पुस्तकालय में "हिंदी पुस्तको की प्रदर्शनी" का आयोजन किया गया।  प्रदर्शनी का उद्घाटन उप-प्राचार्य श्रीमति स्वीटी जैन जी  एवं श्री सूरज सूत्रकार जी पीजीटी हिन्दी ने रिबन काट कर किया। इस अवसर पर पुस्तकालय शिक्षक श्री मुकेश कुमार ने सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को पुस्तकालय में प्रदर्शनी का अवलोकन करवाया तथा पुस्तकालय में संग्रहीत पुस्तको की जानकारी प्रदान की। उप-प्राचार्य जी के साथ बहुत सी कक्षाओं के छात्र -छात्राओं एवं शिक्षकों ने पुस्तक प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा हिंदी के विशाल साहित्य एवं लेखकों का परिचय प्राप्त किया। प्राचार्य जी ने बच्चों के साथ विविध पुस्तकों के बारे में चर्चा की।

      प्रदर्शनी में हिंदी के भक्ति कालीन साहित्य के कबीरतुलसीसूर रसखान सहित आधुनिक लेखकों और कवियों भारतेन्दु हरिश्चंद्रप्रेमचंद,मोहन राकेश,निराला,महादेवी वर्माहरिवंशराय बच्चन आदि की विभिन्न पुस्तकों का संग्रह दर्शनीय रहा।

      विज्ञानधर्म,संस्कृतिसमाज  विज्ञानशब्दकोश सभी विषयों पर हिंदी किताबो  का दुर्लभ सँग्रह हमारे पुस्तकालय में है।

   पुस्तकालय शिक्षक श्री मुकेश कुमार ने जानकारी दी की वर्तमान में विभिन्न विषयों पर हिंदी और अंग्रेज़ी में लगभग 11 हज़ार किताबे लाइब्रेरी में संग्रहीत हैं।

     प्राचार्य महोदय ने इस अवसर पर कहा कि बच्चे और शिक्षक अधिक से अधिक पुस्तकालय का उपयोग करें तथा किताबे पढ़ने की आदत डालें। किताबे हमारी सबसे अच्छी दोस्त हैं।

     सभी शिक्षकों और बच्चों  ने पुस्तक प्रदर्शनी का  भरपूर आनन्द लिया और पसन्द की पुस्तकों के नाम भी नोट बुक में लिखे।