पी. एम. श्री केन्द्रीय विद्यालय मुरादनगर
पुस्तकोपहार
उत्सव 2025
पी॰ एम॰ श्री केन्द्रीय विद्यालय मुरादनगर में विद्यालय के प्राचार्य श्री मनोज
कुमार , उप प्राचार्य श्रीमति स्वीटी जैन एवं
पुस्तकालय अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार के आह्वान एवं प्रोत्साहन से पिछली कक्षाओं
में उत्तीर्ण छात्र -छात्राओं ने अप्रैल माह में
विद्यालय में आयोजित "पुस्तकोपहार" उत्सव के
अंतर्गत अपनी पिछली कक्षाओं की पुस्तकों को विद्यालय के पुस्तकालय को उपहार स्वरूप
प्रदान किया। तथा ये पुस्तके पुस्तकालय द्वारा विद्यालय के बच्चों को उपहार रूप
में प्रदान की गयीं।
इस
कार्यकम में विद्यालय के प्राथमिक विभाग एवं माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विभागों
के लगभग 80 बच्चों
ने उत्साहपूर्वक अपना योगदान पुस्तकों के रूप में प्रदान किया।
No comments:
Post a Comment